23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सगुना के मुखिया सहित दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल

मंगलवार को शहर के जेलहाता स्थित शांति पैलेस के प्रशाल में कांग्रेस ने मिलन समारोह का आयोजन किया.

मेदिनीनगर. मंगलवार को शहर के जेलहाता स्थित शांति पैलेस के प्रशाल में कांग्रेस ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. समारोह में पाटन प्रखंड के सुगना पंचायत के मुखिया मंजू देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा व अन्य दलों के लोग कांग्रेस का दामन थामा. जिलाध्यक्ष व पार्टी के नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के विचारों व पार्टी के नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर दूसरे दलों के लोग शामिल हो रहे हैं. भाजपा की हकीकत को देश की जनता भली भांति समझ चुकी है. यही वजह है कि भाजपा और अन्य दलों से लोगों का मोह भंग हो गया है. वैसे लोग अब कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.समारोह में 20 सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, श्याम नारायण सिंह, शमीम अहमद राईन, ईश्वरी सिंह, तारकेश्वर पासवान,शैलेश चंद्रवंशी, दीपक लाल, सत्येंद्र सिंह ने विचार व्यक्त किया. मौके पर जितेंद्र कमलापुरी, खुर्शीद खान,गोपाल सिंह, विद्या सिंह चेरो, डॉ कृष्णमणि दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel