27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ. पंकज प्रभात ने आपातकालीन प्रक्रिया से 13 वर्षीय बच्ची की जान बचायी

गढ़वा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज प्रभात (डीएम कार्डियोलॉजी) ने एक 13 वर्षीय गरीब बच्ची की जान बचाकर चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

पलामू प्रमंडल के इकलौते डीएम कार्डियोलॉजी हैं डॉ पंकज प्रभात फोटो जितेंद्र सिंह, गढ़वा गढ़वा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज प्रभात (डीएम कार्डियोलॉजी) ने एक 13 वर्षीय गरीब बच्ची की जान बचाकर चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह बच्ची पिछले 15 दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी और उसे सांस लेने में गंभीर कठिनाई हो रही थी. जब परिजन उसे गंभीर हालत में गढ़वा लेकर पहुंचे, तब उसकी नब्ज और रक्तचाप महसूस नहीं हो रहा था, साथ ही ऑक्सीजन स्तर भी अत्यंत कम था. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. प्रभात ने तुरंत इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के तहत पेरीकार्डियोसेंटेसिस नामक आपातकालीन प्रक्रिया की. यह एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय के चारों ओर स्थित थैली (पेरीकार्डियम) से सुई के माध्यम से अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकाला जाता है. यह तरल पदार्थ का जमाव पेरीकार्डियल इफ्यूजन कहलाता है, जो यदि समय पर नहीं निकाला जाये तो कार्डियक टैम्पोनेड जैसी जानलेवा स्थिति उत्पन्न कर सकता है. डॉ. प्रभात ने बताया कि मरीज में कम वोल्टेज कॉम्प्लेक्स के कारण इसीजी, कार्डियोमेगाली के संकेत मिलने पर एक्स-रे और ईको के माध्यम से टैम्पोनेड की पुष्टि की गयी. तत्पश्चात आपातकालीन पेरीकार्डियोसेंटेसिस कर बच्ची को राहत दी गयी. गढ़वा में इस प्रकार का पहला सफल इलाज कर डॉ. प्रभात ने स्थानीय चिकित्सा सेवा में एक नया और प्रेरणादायक अध्याय जोड़ा है, जिसे आम लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel