23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुसैनाबाद में अकीदत व सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार

अनुमंडल क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा का पर्व मनाया. पूरी अकीदत व आपसी सौहार्द के साथ शनिवार को यह पर्व मनाया गया.

लोगों ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ फोटो 7 डालपीएच- 13 हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा का पर्व मनाया. पूरी अकीदत व आपसी सौहार्द के साथ शनिवार को यह पर्व मनाया गया. बकरीद पर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में सामूहिक रूप से विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज़ के बाद लोगों ने देश, राज्य व अपने क्षेत्रों मे अमन चैन की दुआ मांगी. शहर के राज टोली स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम ने कहा की ईद उल अजहा कुर्बानी का पर्व है. अकीदतमंद अपने पालनहार परवरदिगार, और सुन्नत इब्राहिमी को राजी करने के लिए कुर्बानी पेश करते हैं. यह त्योहार प्रेम सद्भावना त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है. मस्जिदों में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. लोगों ने अपने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी देकर समाज में जकात का वितरण किया. नमाज अदा करने को लेकर सुबह से नमाजियों की भीड़ शहर के जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, इमामन मस्जिद इस्लामगंज, दातानगर स्थित ईदगाह के अलावा देवरी मस्जिद, सुखन बिगहा ऊपरी कला, बहोरन बीघा, फातमा चक,सूबेदार बिगहा, बुधुआ समेत कई मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा की. इस मौके पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार,एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ,इजहार अंसारी,बसपा नेता शेर अली, आमीन खान, जहीर खान, डॉ. आफताब आलम, डॉ.एजाज आलम, पूर्व नगर उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, जाकिर अली समाजसेवी आरजू खान, अफरोज खान, तनवीर आलम, निजाम खान, ने अकीतदमंदों से गले मिलकर बकरीद पर्व की मुबारकवाद दी.शांति व सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय रही.बकरीद की नमाज के वक्त मस्जिदों के पास सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. पर्व को लेकर हुसैनाबाद के एसडीओ गौरांग महतो, एसडीपीओ मो. एस याकूब, कार्यपालक पदाधिकारी टी के.हंस हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार.दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता सहित पुलिस के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel