22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के टक्कर से टूटा बिजली का खंभा व्यस्त सड़क पर गिरे करंट प्रवाहित तार

शहर के पुलिस लाइन रोड में तिवारी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया.

मेदिनीनगर. शहर के पुलिस लाइन रोड में तिवारी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था. धक्का लगने से बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया था. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी. बताया जाता है कि विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और किसी ने उसकी सुध नहीं ली. उस खंभे में विद्युत का करंट प्रवाहित होता रहा. करीब 11 बजे क्षतिग्रस्त खंभा से टूट कर बिजली के तार सड़क पर गिर गये. उस समय पुलिस लाइन रोड से स्कूल बस व टेंपो गुजर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगवान की कृपा से बड़ी घटना टल गयी. क्योंकि जिस समय खंभा टूट कर बिजली के तार पर गिरा, उस समय इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक था. स्थानीय लोगों ने पुन: विभाग को फोन कर खंभा टूट कर गिरने की जानकारी दी और प्रवाहित विद्युत करंट को रोकने का आग्रह किया. इसके बाद विभाग की नींद खुली और बिजली करंट के प्रवाह को बंद किया गया. विभाग के कर्मचारी स्थल पर पहुंच कर खंभा से जुड़े तार को हटाया और क्षतिग्रस्त खंभा हटाने का काम शुरू किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस ट्रक के धक्का से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हुआ था, वह हरियाणा ट्रांसपोर्ट का है. लोगों ने बताया कि पुलिस लाइन रोड में शांतिपुरी मोड़ के सामने हरियाणा ट्रांसपोर्ट का गोदाम है. वहां बड़े ट्रक का आना-जाना लगा रहता है. इस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है और स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को काफी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel