मेदिनीनगर. पलामू जिले के सतबरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दोपहर एक बजे एनएच 75 रांची- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे पोलपोल गांव स्थित पलामू ढाबा में खड़े ट्रक से लगभग 503 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. बाजार मूल्य करीब 45 लाख बताया जाता है. 4527 लीटर शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग दे दी है. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि ट्रक संख्या एचआर 69 डी 3182 गढ़वा की ओर से आ रहा था. पोलपोल स्थित पलामू ढाबा में ट्रक लगा कर चालक व सह चालक खाना खा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. जिसमें टाटा कंपनी की बोरी में धान की भूसी भरी हुई थी. बोरी को आगे कर नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी. जिसमें रायल स्टैग 23 पेंटी, रायल चैलेंज 21 पेटी व इंपीरियल ब्लू 459 पेटी आरसी, आरएस, आइबी ब्रांड के क्वार्टर, हाफ व फुल शराब की बोतलें पायी गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक व सह चालक राजस्थान के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि शराब की खेप पंजाब से कई राज्यों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के एक शहर में भेजा जा रहा था. इस कार्रवाई में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा समेत सुबोध कुमार सिंह, राजीव रंजन, बसंत कुमार दुबे, संतोष कुमार साहू समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है