मेदिनीनगर. पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्या पूजन के बाद पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण धर्म के संबंध में पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने के लिए शहर में आकाश बाग और गांवों में किसानों को वृक्ष खेती करने की जरूरत बतायी. किसानों को वृक्ष खेती करने से ही अकाल-सुखाड़ से राहत मिलने के साथ आमदनी भी बढ़ेगी. कार्यक्रम में हेडमास्टर गुप्तेश्वर पासवान, योगेश्वर राम व वार्डेन उर्मिला मिंज ने कहा कि पर्यावरणविद कौशल के द्वारा इसके पहले इस विद्यालय में लगाये गये पौधे पेड़ बनकर फल-फूल दे रहे हैं. श्री जायसवाल ने गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में भी पौधारोपण किया. मौके पर शिक्षक आशा भारती, सुमित्रा मिंज, परवीना भगत, अमर शीला, पूर्णिमा यादव, विमला कुमारी, मनोज ठाकुर, शिमला कुमारी, प्रज्ञा वेद अलंकार, अपूर्व रंजन, गोपाल सिंह, वीरेंद्र पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है