मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू जिला इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय में परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. संचालन महासचिव दिनेश गुप्ता ने किया. बैठक में परिषद के सांगठनिक स्थिति, कार्य व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने पूर्व सैनिकों की सुविधा को लेकर संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलामू में जिला सैनिक बोर्ड की स्थापना व सीएसडी कैंटीन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास जारी है. इसे लेकर परिषद की प्रांत समिति व स्टेशन हेडक्वार्टर से बात चल रही है. उन्होंने बताया कि सतत मिलाप टीम ने भी पलामू के पूर्व सैनिकों की इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है. बैठक में परिषद के स्थायी कार्यालय के अलावा इसीएचएस की सुविधा और सुदूर क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. परिषद के सभी सदस्यों को एकजुट होकर सांगठनिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया. महासचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि सरकार ऑनलाइन कैंटीन सुविधा लागू करेगी. इस सुविधा के लागू होने तक मेदिनीनगर में प्रति माह मोबाइल कैंटीन सुविधा की सेवा देने के लिए सतत मिलाप टीम से आग्रह किया जायेगा. मौके पर परिषद के जिला संरक्षक शिवजी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, गिरवर प्रजापति, दयाशंकर शर्मा, सुनील कुमार सिंह, हरिहर तिवारी, कमल नयन तिवारी, विकास तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है