मेदिनीनगर. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में जिला अग्निशमन पदाधिकारी व अन्य अग्निशमन कर्मचारियों के द्वारा मॉक ड्रिल प्रदर्शन किया गया. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी पलामू उत्तम कुमार महतो ने कहा कि एलपीजी स्टोव से काम समाप्त होने पर रेगुलेटर से ही गैस बंद करें. किचन में जलने वाली सामग्रियों का भंडारण कम से कम किया करें. आग लगने की स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग कभी नहीं करें. उन्होंने कहा कि सही रेटिंग वाले गुणवत्तापूर्ण फ्यूजों, छोटे-छोटे सर्किट ब्रेकरों और अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकरों का उपयोग करें. टूटे हुए प्लगों और स्वीच को तत्काल बदल दें. बिजली के तारों को गर्म और भीगीं सतहों से दूर रखे. दिनेश कुमार शर्मा ने बच्चों को बताया कि कैसे सिलेंडर के द्वारा गर्मी से या किसी भी अन्य कारण से लगी हुई आग को बुझायी जा सकती है. कैंब्रिज स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने अग्नि सुरक्षा यंत्र का प्रयोग करके आग को नियंत्रित करने की जानकारी ली. विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर भारती ने पदाधिकारी व कर्मियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय शिक्षक काजल कुमारी, अर्चना पांडेय, अनु दुबे, प्रिया दुबे, सतीश कुमार, रोहित कुमार, पूजा गुप्ता, आकाश कुमार, पूनम तिवारी, सब्या सिंह, रीता सिंहा, स्नेह सुरभि, प्रिया रंजनी, साक्षी पांडेय, शिखा दुबे, निभा कुमारी, स्वर्णा तिवारी, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल, रामचंद्र उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है