24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनातन संस्कृति की पहचान है मेला: आलोक

चैनपुर प्रखंड एवं रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि पूजा श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया.

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड एवं रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि पूजा श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र में शिवघाट, कंकारी हंसगढा तथा चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिव घाट गांधीपुर में बुधवार को मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया, विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता सह माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य अविनाश देव, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, उपप्रमुख सुनील सिंह, पूर्व जिप सदस्य विकास चौरसिया नें किया. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आलोक चौरसिया नें कहा कि विशेष अवसर पर लगने वाला यह मेला हमारे सनातन संस्कृति की पहचान है. हम सभी सनातनियों को अपने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है. श्री चौरसिया नें कहा कि देवों के देव महादेव हैं. इनकी पूजा और आराधना से जीवन में तथा समाज में सुख शांति और समृद्धि आती है. आलोक चौरसिया नें मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजकों का हौसला बढाते हुए उनकी सराहना की. कहा कि यह लोग सनातन संस्कृति को बचाने और बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि अविनाश देव ने कहा कि शिव ही सत्य और शिव ही सुन्दर हैं. महादेव ने इस सृष्टि की रक्षा के लिए विषपान किया था. इनकी पूजा-पाठ से समाज मे सुख शांति और समृद्धि के साथ साथ समाज का विकास भी होता है. सम्मान कार्यक्रम के बाद औरंगाबाद बिहार के भोजपुरी गायक पवन बाबू तथा भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमा डाला. प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड लगी रही. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, मुखिया अरविंद तिवारी, दीनानाथ मांझी, लाल बहादुर भुईयां,सांसद प्रतिनिधि समन्वयक आनंद सिंह, पंचायत समिति सदस्य लालजी चौधरी, कमल किशोर प्रसाद, बबलू चौरसिया, सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी व्यास राम चौरसिया, राहुल चौरसिया, दीपक चौरसिया, श्याम लाल चौरसिया, सूरज पांडे, विकास दुबे, पंकज दुबे, जितेंद्र चौरसिया, प्रदुमन चौरसिया सहित काफी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य और आस-पास के कई गांव से पहुंचे श्रद्धालु मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel