26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग ने होटल में छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद किये

मेन रोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप विकास होटल व उसके सटे एक कमरा से उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद किया है.

हरिहरगंज. मेन रोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप विकास होटल व उसके सटे एक कमरा से उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद किया है. पलामू डीसी व उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व हुसैनाबाद अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक अनूप प्रकाश ने किया. इस दौरान विकास होटल से ब्लैक टाइगर, आरएस, बी7 व्हिस्की, सिग्नेचर व्हिस्की, रॉयल ब्लू व्हिस्की, किंगफिशर, गॉडफादर अंग्रेजी शराब व बीयर करीब 90 बोतल बरामद किया गया. साथ ही करीब दो बोरे में शराब की दो सौ बोतल, विभिन्न शराब के होलोग्राम स्टीकर बरामद किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक अनूप प्रकाश ने बताया कि इस मामले में होटल संचालक विकास कुमार भागने में सफल रहा है. उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि फोटो संचालक द्वारा ग्राहकों को अंग्रेजी शराब की बोतल में नकली शराब भर कर बेची जाती थी. अंग्रेजी शराब के नाम गोरख धंधा बड़े पैमाने हो रहा है. शराब पीने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. छापेमारी में करीब 50 हजार रुपये की नकली अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किये गये हैं. क्षेत्र में अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक के अलावा गृह रक्षा दल के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel