विश्रामपुर. रेहला कोयल नदी पर बन रहे पुल के पाया निर्माण के लिए लगाया जा रहा सरिया – सेटिंग अचानक गिर गया. इस घटना में पांच मजदूर घायल हो गये. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार शाम 6.15 बजे की है. मालूम हो कि शंखा से खजुरी तक भाया रेहला -गढ़वा फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य का ठेका शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. यही कंपनी रेहला कोयल नदी पर पुल निर्माण का भी कार्य कर रही है. कोयल नदी पर बन रहे पुल के एक पाया का स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए सरिया सेटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान सरिया सेटिंग गुरुवार की शाम अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसमें कार्य कर रहे पांच मजदूर घायल हो गये. जिसमें झगरूआ गांव के कन्हाई राम, सुनील राम, इदरीश अंसारी, कविलासी गांव के देवानंद चौधरी व बजरंगी पल घायल हो गये. इनमें से घायल कन्हाई राम, सुनील राम व देवानंद चौधरी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इनका इलाज गढ़वा जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल राम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल मजदूरों का हाल जाना. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है. श्री राम ने जिला प्रशासन से मांग की कि जब तक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता, तब तक निर्माण कार्य को बंद कराया जाये. उन्होंने घायल मजदूरों को मुआवजा देने की भी मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है