फोटो 16 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को शहर के रेड़मा काशीनगर में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. सदर एफपीओ से जुड़े किसानों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. रेड़मा स्थित एफपीओ कार्यालय से चियांकी हवाई अड्डा तक सड़क की सफाई की गयी. एफपीओ से किसानों ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे और सफाई की. इस अभियान का नेतृत्व एफपीओ के अध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के निर्देश के आलोक में राज्य के सभी कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. बोर्ड के सदस्यों व किसानों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आवश्यकता के अनुसार एफपीओ भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भागीदारी निभा सकता है.इस अभियान में एफपीओ के अध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी के साथ संतु तिवारी, उमेश तिवारी, संजय कुमार पांडेय, प्रमोद शुक्ला,रंजू देवी, राजीव रंजन तिवारी, राहुल कुमार, पारसनाथ तिवारी, बिट्टू कुमार, अर्जुन तिवारी, अनूप त्रिपाठी, दीपक कुमार, खुशबू कुमारी,मासूम कुमारी,बेबी कुमारी, श्रीनाथ तिवारी,छोटू तिवारी, कृष्णा तिवारी सहित कई किसान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है