प्रतिनिधि, नीलांबर-पीतांबरपुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह उप डाकघर में कार्यरत महिला शाखा डाकपाल मधु कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. मंगलवार सुबह उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.
मधु कुमारी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली थी और दिसंबर 2024 में शाखा डाकपाल के पद पर बहाल होकर दारूडीह उप डाकघर में पदस्थापित हुई थी. वह पिछले आठ महीनों से जनवितरण प्रणाली दुकानदार राजेश्वर राम के मकान में किराये पर रह रही थी. मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक की बेटी नीलम बाला ने आवाज दी. कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिजनों को सूचना दी गयी. खिड़की से झांकने पर पता चला कि मधु का शव फंदे से लटक रहा है. तुरंत इसकी जानकारी थाना और मृतका के परिजनों को दी गयी.
सभी बिंदुओं पर जांच शुरूघटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ राजू मांझी ने बताया कि शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया किपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या. हम इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच कर रहे हैं.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मधु कुमारी के परिजन छत्तीसगढ़ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने मकान मालिक व आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस बीच, ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है