मेदिनीनगर.जीएलए कॉलेज के सभागार में एनएसएस, राजनीति शास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा आइजे खलखो ने की व संचालन डा भावना सिंह व डा संजय बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार में मुख्य अतिथि स्त्री रोग विषेशज्ञ डा नीलम होरो, विशिष्ट अतिथि डा ऋचा सहाय, राजनीतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा ऋचा सिंह, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा विभा शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. विभागाध्यक्ष डा ऋचा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला विषय पर सेमिनार के आयोजन की सार्थकता पर बल दिया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ होरो ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रकाश डाला. कहा कि समाज को इस कृत्य के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने भविष्य की पीढ़ी को इससे सावधान रहने की सलाह दी. विशिष्ट अतिथि डा ऋचा सहाय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए. महिला किसी भी क्षेत्र में कमजाेर नहीं हैं. आज बेटियां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी परचम लहरा रहीं हैं. महिलाओं के आंतरिक और बाह्य विकास में योग की महत्ता पर विशेष बल दिया. हिंदी विभाग के डॉ विभा शंकर ने हिंदी साहित्य में महिला विषय पर विभिन्न महिला विद्वानों की चर्चा की. सहायक प्राध्यापक डा भीम राम ने भारतीय संविधान में महिलाओं की स्थिति एवं उनके विभिन्न अधिकारों के विषय में विभिन्न अनुच्छेदों का वर्णन किया. अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा राघवेंद्र सिंह ने महाश्वेता देवी के उपन्यास द्रौपदी पर प्रकाश डालते हुए उसके नायकों के संघर्ष पर प्रकाश डाला. महिला शिक्षिका अरुणा खाखा ने अपने जीवन वृतांत पर चर्चा करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी एवं आज इस मुकाम तक पहुंची हैं. कालेज के प्राचार्य डॉ खलखो ने कहा कि महिलाएं समाज एवं परिवार की मजबूत नींव होती हैं, जिनके बिना बेहतर समाज का निर्माण अधूरा है. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डा बीरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर श्री प्रदीप कुमार, डा जसबीर बग्गा, डा सुनीता कुमारी, प्रोफेसर लीना कुमारी, डा आरके झा, डा राजेंद्र सिंह, डा कुमारी नीतू , डा माधुरी प्रियदर्शिनी, डा अयाना एमएस, नीलिमा देव छात्र रंजन, आदित्य, ज्ञानेश्वरी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है