प्रतिनिधि, मेदिनीनगर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में एमडीए आइडीए कार्यक्रम 2025 की सफलता को लेकर गहन विचार किया गया. बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पलामू जिले में 10 से 25 अगस्त तक सघन अभियान चलाया जायेगा. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के सभी प्रखंडों के 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों) को छोड़कर अन्य सभी लोगों को डीइसी एल्बेंडाजॉल और आइमरमेक्टिन की खुराक दी जायेगी. बैठक में बताया गया कि 10 अगस्त को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जायेगा. जबकि 11 से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य साहिया डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को दवा खिलायेगी. डीसी समीरा एस ने कहा सबकी सक्रियता व सहभागिता से ही यह अभियान सफल होगा. इस अभियान को लेकर आमजनों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है. डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में 10 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वार्ड कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा खिलाने की व्यवस्था करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है. उन्होंने जिलेवासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित व पलामू को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की. बैठक में पीपीटी के जरिये विभिन्न विभागों को उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल,सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव,एमडीए के नोडल पदाधिकारी,शिक्षा विभाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है