28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉर्ट सर्किट से शहर थाना परिसर में लगी आग, तीन दर्जन गाड़ियां जल कर खाक

शहर थाना परिसर में रविवार दोपहर 3.40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में रविवार दोपहर 3.40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. शहर थाना पुलिस व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. शहर थाना में पदस्थापित एएसआइ राजेश कुमार साहू को घटना की सूचना मिली. इसके बाद शहर थाना के अन्य पदाधिकारियों को उन्होंने जानकारी दी. एएसआइ देवेंद्र कालिंदी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आधे घंटे में शहर थाना परिसर पहुंची. थोड़ी देर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. टीओपी प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि जब्त वाहन रखे गये थे. वहां पर एक पेड़ है. जिससे बिजली की तार गुजरी है. शॉर्ट सर्किट के बाद वाहनाें में आग लग गयी. जिससे लगभग 35 बाइक जल कर खाक हो गयी. जबकि तीन ऑटो, एक ओमनी कार, एक अल्टो कार व बस जल गयी. पुलिस ने बताया कि 2017 से जब्त वाहनों को रखा गया था. बताया जाता है कि 30 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल थाना पहुंचने के लिए ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने पूरे रूट को क्लियर कराया, ताकि जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड की गाड़ी शहर थाना परिसर में पहुंच सके. मौके पर प्रभारी शहर थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ, एएसआइ देवेंद्र कलिंदी, राजेश कुमार साहू, टीओपी प्रभारी रुद्रानंद सरस, शाहीन परवेज, अमजद खान, जयप्रकाश पुनीत, रूपेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel