मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के सबनवा गांव के अंसारी टोला में मंगलवार की दोपहर में अगलगी की घटना हुई. इसमें सुहागा बीबी व इदरीश अंसारी के घर में आग लगी थी. इस घटना में घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. भुक्तभोगियों ने बताया कि इस घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, सीओ सह बीडीओ रणवीर कुमार व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इधर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. खेत मे लगे मोटर पंप के सहारे पानी का छिड़काव कर आग बुझाया गया. बताया जाता है कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस पास के कई घर इसकी चपेट में आ जाते. बताया जाता है कि खेत में कचरा जल रहा था, तेज हवा चलने के कारण उसकी लपटें घर तक पहुंच गयी. मुखिया उमेश राम ने बताया कि पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है. घटना के समय इदरीश अंसारी के घर में ताला बंद था. सभी परिवार के सदस्य बाहर कमाने गये हैं. जबकि सुहागा बीबी के परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे. बताया जाता है कि पूर्व में दोनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. उसी से मकान बना है. घटना के बाद सीओ सह बीडीओ के आदेश पर डीलर सऊद खान ने पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया. मुखिया ने भी आर्थिक सहयोग किया. बीडीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है