22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा जलाने के मामले में पांच गिरफ्तार, दो हथियार व जिंदा गोली बरामद

छतरपुर पुलिस ने 27 मई को दो हाइवा जलाने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मेदिनीनगर. छतरपुर पुलिस ने 27 मई को दो हाइवा जलाने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया की इस मामले में विकास उरांव (25), मो याद अली उर्फ सोनू (20), पंचम कुमार ठाकुर (28), सकेंद्र उरांव (27) व जमशेद आलम (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा छतरपुर थाना के कुटिया मोड़ के पास आठ से नौ अपराधियों के द्वारा दो हाइवा वाहन में आग लगा दी गयी थी. एसपी ने कहा कि छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. बताया कि इन अपराधियों के द्वारा एक गिरोह चलाया जा रहा है. इनका मुख्य काम छतरपुर, नौडीहा बाजार व अन्य माइनिंग क्षेत्र, माइंस के मालिक, पुल पुलिया में लगे ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, दुकानदार व अन्य लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूली जाती थी और रंगदारी वसूलकर आपस में बांट लिया करते थे. उन्होंने कहा कि सकेंद्र उरांव 2022 में टीएसपीसी के माध्यम से आगजनी के मामले में जेल जा चुका है. सकेंद्र उरांव व पंचम कुमार ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि जेल से निकलने के बाद लोगों को भरमाने के लिए कुछ दिनों तक कर्नाटक में काम किया करता था. वहां से लौट कर सभी मिल कर एक आपराधिक गिरोह बना लिया था. जिसके माध्यम से वसूली करते थे.

लेवी देने व साक्ष्य छुपानेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान सूचना मिल रही है कि जिन लोगों ने लेवी दिया है. लेवी देनेवाले व साक्ष्य छुपाने वाले जांच में पुलिस की मदद नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों को पुलिस चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करेगी. बताया कि पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार कर रही है. इस कांड में शामिल शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम का दो जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली, तीन मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है. छापेमारी में एसडीपीओ अवध कुमार, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नावा बाजार थाना प्रभारी संजय यादव, नौडिहा बाजार थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सुशील उरांव, इंद्रजीत राणा, अनिल कुमार, अशोक टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel