मेदिनीनगर. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने पड़वा थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन को लेकर वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पांच वाहनों को जब्त किया. सभी जब्त वाहनों को पड़वा थाना परिसर में रखा गया है. जबकि एक वाहन को पड़वा थाना के द्वारा ऑनलाइन चालान भी किया गया. डीटीओ ने बताया कि तीन वाहनों पर गिट्टी, एक वाहन पर क्लिंकर व एक वाहन पर सीमेंट लोड है. सभी वाहनों पर चार लाख जुर्माना लगाया गया है. बताया गया कि यह अभियान व्यावसायिक वाहन के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा. डीटीओ ने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अवैध रूप से पत्थर, छरी, बालू का कारोबार करनेवाले लोगों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी. अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है