मेदिनीनगर/पांकी. पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक रामनवमी त्योहार मनाया जा रहा है. शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मने, इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर है. शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पांकी व तरहसी में फ्लैग मार्च हुआ. इसमें नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एसी कुंदन कुमार, एसडीओ सुलोचना मीणा, डीएसओ प्रीति किस्कू सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पांकी थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. अधिकारियों ने रामनवमी के शोभा यात्रा मार्ग, मिलन स्थल श्री राम जानकी मंदिर सहित कई स्थानों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी तरहसी प्रखंड के मझिगांवा स्थित मां झालखंडी मंदिर पहुंच कर नवरात्र मेले की विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर में प्रवेश व निकास की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है. शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने पर्व त्योहार के संदेशों को आत्मसात कर श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है