25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों की सुविधा के लिए मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बनेगा होटल

पलामू में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को देखते हुए सरकार व प्रशासन इस दिशा में गंभीर होकर काम कर रही है.

मेदिनीनगर. पलामू में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को देखते हुए सरकार व प्रशासन इस दिशा में गंभीर होकर काम कर रही है. सोमवार को जिला पर्यटन संवद्धन परिषद की बैठक में डीसी समीरा एस ने पर्यटन के विकास के लिए किये जा रहे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने परिषद की पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक क्या काम हुआ. इसकी गहन समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर पर्यटन संवद्धन परिषद की बैठक नही होने की वजह से कई कार्य लंबित है.पलामू जिले के मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाना है. डीसी ने कहा कि पर्यटको की सुविधा के लिए इस स्थल पर होटल का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने मोहम्मदगंज अंचल के सीओ को होटल निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का अनापति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. इस मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता व अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित करने को कहा गया.चतरा सांसद के प्रतिनिधि ने पांकी के राहेवीर पहाड़ी पर निर्मित शिव मंदिर स्थल व तरहसी में महादेव माडा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत बताया. हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय ने दाता साहब के मजार के समीप रेस्टहाउस बनाने की बात कही. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,एलआरडीसी प्यारे लाल, डीटीओ जितेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो, जिला पर्यटन विशेषज्ञ सुशील दिवेदी,भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel