मेदिनीनगर. शनिवार को पलामू डीसी शशिरंजन ने जिले के सतत विकास लक्ष्य को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीजी के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी श्री रंजन ने एसडीजी के संकेतकों पर विस्तार से चर्चा की. शिक्षा विभाग से जुड़े संकेतकों पर चर्चा के दौैरान डीसी श्री रंजन ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालय की प्रवेश कक्षा में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना है. इसके लिए निजी विद्यालय प्रबंधन के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का डाटा संग्रह करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन कार्यों को पदाधिकारी गंभीरता से ले और कार्य को पूरा करें. स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के संकेतकों पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने विभिन्न विभागों के द्वारा संग्रह किये गये डाटा का मिलान सही तरीके से करने एवं वास्तविक डाटा की प्रवृष्टि कराने का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है