पाटन. गुरुवार को पाटन पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पाटन प्रमुख शोभा देवी, पड़वा प्रमुख गीता देवी, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा, बीइइओ हरिप्रसाद ठाकुर, उताकी पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी, वार्डन सुषमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन विद्यालय की प्रधानमंत्री ऋचा कुमारी ने किया. पाटन प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ अन्य शिक्षा की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी के नसीब में बेटियां नहीं होती हैं. इसलिए खास कर जब बच्चियां संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करेंगी, तो एक संस्कारवान समाज का निर्माण होगा. पड़वा प्रमुख गीता देवी ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने सप्ताह में एक दिन बच्चियों को संविधान की शिक्षा भी देने की अपील की. बीडीओ डॉ झा ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए किताबी ज्ञान के अलावा अन्य शिक्षा का भी ज्ञान बहुत ही जरूरी है. क्योंकि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. बीईईओ श्री ठाकुर ने कहा कि जब बेटियां पढ़ेंगी, तो समाज का सर्वांगीण विकास होगा. पाटन कस्तूरबा की वार्डन द्वारा जो शैक्षणिक वातावरण तैयार किया गया है, वह बेहतर है. यहां की बच्चियों में जो प्रतिभा है वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि संताली साहित्य बहुत ही महत्वपूर्ण है. संताली साहित्य के बहुत शब्द तुलसीकृत रामायण में मिलते हैं. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत के सभी लोग एक हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई. स्कूली छात्राओं ने पंजाबी, हरियाणवी, संथाली नृत्य, झारखंड की पारंपरिक संस्कृति पर आधारित नृत्य, देश भक्ति गानों पर सभी अतिथियों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर समाजसेवी शक्तिशंकर गुप्ता, रीना कुमारी, सरिता कुमारी, रूपा सिंह, रीना श्रीवास्तव, आराधना सिंह, श्वेता कुमारी, कंचन कुमारी, रवीना खातून, नाजनी परवीन,भास्कर पांडेय,पूजा कुमारी,इंदल महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है