28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिम्मेवारी देने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है : डॉ एके सिंह

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच संचालन शिक्षिका शिवांगी आनंद व मीनू सिंह ने किया. प्रार्थना सभा में प्राचार्य ने विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की घोषणा की. इसमें विद्यालय के 12वीं का छात्र हेड बॉय-अल्तमस खान, हेड गर्ल-प्रतीक्षा प्रभात, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर अभिषेक राज व 10वीं कक्षा जिया चंद्रा समेत सभी सदन के कप्तानों का चयन किया गया. प्राचार्य डा सिंह ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बैज व सैसे से अलंकृत किया. समारोह में विद्यालय के चारों सदनों के लिए कप्तान, उपकप्तान, स्पोर्ट्स कप्तान व लिटरेरी कप्तान का चयन किया गया. प्राचार्य ने पदधारकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्हें अपने कार्य को सुचारू रूप से करने का शपथ ग्रहण करवाया. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी देने से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास व जिम्मेदारी का अहसास होता है. विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास, समयबद्धता, सकारात्मक विचार, विनम्रता, आत्मविश्वास, रचनात्मकता आदि भी अति आवश्यक है. यह जिम्मेवारी उनके निजी हित के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय, समाज तथा देश के लिए लाभकारी होता है. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका तनुश्री ने किया. मौके पर खेल शिक्षक नीलकांत चौहान, शिक्षिका अनिता कुमारी, लिली मार्गेेट और नीलम सरोज तिर्की समेत विद्यालय के बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel