फोटो 10 डालपीएच- 5 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ सुदना में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ में 12 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जाप व पूजा अनुष्ठान किया गया. गुरुवार को भक्तजनों ने मां गायत्री की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ हुआ. परिब्राजक रंजन सिंह ने विधि- विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया. पूजा अनुष्ठान और हवन के बाद भंडारा शुरू हुआ. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर शाम में दीप यज्ञ हुआ. वक्ताओं ने गुरु की महिमा का बखान किया. कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और जीवन अंधकारमय रहता है. पूजा अनुष्ठान और भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया. गुरु पूर्णिमा उत्सव को सफल बनाने में जिला समन्वयक अंबिका सिंह, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी देवेंद्र कुमार वर्मा, ट्रस्टी रवीन्द्र मित्तल, सरिता मेहता, कुंती देवी,मीरा सिंह, उर्मिला श्रीवास्तव, रीमा शुक्ला,अर्चना देवी,चंपा देवी, कृष्ण किशोर सहाय, राजू कुमार मित्तल,वैष्णवी देवी,सुनीला सहाय,संगीता देवी, संजू देवी,अनिता देवी, पुर्णिमा कुमारी,संजय सिंहा,बेबी गुप्ता,आलोक चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल,रमेश प्रसाद गुप्ता सहित कई भक्तजन सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है