सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ी गांव के रहने वाले दिवंगत शिक्षक महेश पाठक के छोटे सुपुत्र आशिष कुमार पाठक ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा ने रविवार को आशीष पाठक के आवास पर पहुंच कर उन्हें व उनकी मां साबित देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है. प्रखंड क्षेत्र का छात्र आशीष पाठक ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर बीडीओ की कुर्सी को सुशोभित करेंगे. इन्होंने यह साबित कर दिया कि परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है. परिश्रम करने वाले को एक दिन निश्चित रूप से सफलता मिलती है. उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के पढ़ाई करने वाले छात्रों को आशीष कुमार पाठक से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर प्रवेश यादव, मुधिर साहु समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है