28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईश्वर पर विश्वास रखो, जीवन से अंधेरा दूर होगा

पास्का पर्व के अवसर पर रविवार को शहर के रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च व स्टेशन रोड स्थित यूनियन चर्च में विशेष आराधना व पूजा अनुष्ठान हुआ.

मेदिनीनगर. पास्का पर्व के अवसर पर रविवार को शहर के रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च व स्टेशन रोड स्थित यूनियन चर्च में विशेष आराधना व पूजा अनुष्ठान हुआ. सीएनआइ चर्च के पादरी संजीत खलखो की देखरेख में मिस्सा पूजा व आराधना संपन्न हुई. मसीही विश्वासियों ने प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में गीत गाये. पादरी श्री खलखो ने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु आशा व विश्वास का प्रतीक है. ईश्वर पर विश्वास रखो, जीवन से अंधेरा दूर हो जायेगा. यीशु के देखभाल में रह कर समाज में न्याय, सेवा, शांति, प्रेम, भाईचारा कायम रखो. मौके पर सुनील तिर्की, धीरज गिद्ध, हीरामणि तिर्की, शीला तिर्की, मसीहदान गिद्ध, सुशीला मिंज, मोहित, सतीश तिर्की, पी कुमार, अनिल बाखला, राजश्री, जयश्री, अमित तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे. इधर यूनियन चर्च में पादरी प्रभु रंजन मसीह की अगुआई में विशेष प्रार्थना व अनुष्ठान के साथ पास्का पर्व की आराधना हुई. पादरी श्री मसीह ने प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात कर बुराई से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मृत्यु के बंधन को तोड़ा और फिर से जी उठे. प्रभु यीशु के त्याग व बलिदान के संदेश को आत्मसात कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. साथ ही जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय भागीदारी निभायें. मौके पर डॉ डोरा, डॉ नीलम होरो, अभिषेक, अर्पण, विल्सन, रिंकी, बबली, मंटू, अनिल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel