23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाड़ीखास के बड़काभीठा टोला में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

शुक्रवार को हिंडाल्को की सीएसआर इकाई द्वारा गाड़ीखास बढ़काभीठा टोला में प्रीवेंशन आफ डेंगू डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी : डा अनूप फोटो 16 डालपीएच- 7 पड़वा. शुक्रवार को हिंडाल्को की सीएसआर इकाई द्वारा गाड़ीखास बढ़काभीठा टोला में प्रीवेंशन आफ डेंगू डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप कुमार सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने भाग लिया. मौके पर डॉ अनुप कुमार सिंह ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता एवं खान पान में नियंत्रण बहुत ही जरूरी है. गंदगी एवं जमा पानी में ही मच्छर पाये जाते हैं. जिससे डेंगू और मलेरिया की बीमारी होती है. उन्होंने लोगो को गर्मी से बचने के लिए धूप में नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तो शरीर को ढंक कर ही घर से निकलें. डॉ आनंद कुमार ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से मच्छरदानी लगाकर ही सोने की अपील की. माइंस के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताहेर बीन गफ्फार ने डेंगू बीमारी के विभिन्न लक्षणों एवं प्रारंभिक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लोगों को समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करने का काम करतीं हैं ताकि लोग सतर्कता बरतते हुए बीमारी से बचाव कर सकें. मलेरिया विभाग के निलेश कुमार पांडेय ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए अपने घरों आसपास में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही पानी जमने नहीं दें. मौके पर डीपीएम कार्डिनेटर आलोक कुमार, एफएलए प्रिंस सिंह, सुहानी कुमारी, अनीता भगत, प्रिंस सिंह ,रेणु देवी, काशीनाथ राम, प्रभन कुमार, बीरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel