24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घनी आबादी वाले क्षेत्र से पार किया जा रहा एक लाख 32 हजार हाई वोल्ट का तार

बरसैता टोला के घनी आबादी वाले क्षेत्र से एक लाख 32 हजार का हाई वोल्ट का तार पार कराया जा रहा है.

विश्रामपुर. झारखंड ऊर्जा संचरण (बिजली विभाग) द्वारा विश्रामपुर नगर पालिका मुख्यालय के बरसैता टोला के घनी आबादी वाले क्षेत्र से एक लाख 32 हजार का हाई वोल्ट का तार पार कराया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. संभावित दुर्घटना से आशंकित ग्रामीणों ने इस संबंध में पलामू डीसी को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर तत्काल कार्य रुकवाने का आग्रह किया है. मालूम हो कि शहरी इलाके व घनी आबादी वाले क्षेत्र से हाई वोल्ट तार पार करना कानूनी रूप से वैध नहीं है. इसके बावजूद झारखंड ऊर्जा संचरण विभाग के ठेकेदार जबरन घरों के ऊपर से हाई वोल्ट का तार पार करने पर अमादा हैं. जबकि झारखंड ऊर्जा संचरण विभाग द्वारा तार पार करने के लिए पूर्व में सर्वे कराया गया था. सर्वे के अनुसार पांडेपुर गांव के किनारे – किनारे टावर खड़ा कर तार पार करना था. लेकिन ठेकेदार पैसा बचाने के लिए पूर्व के सर्वे को ताक पर रख कर मनमाने तरीके से विश्रामपुर के बरसैता टोला से तार पार करने पर अड़ा हुआ है. उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा जहां से तार पार किया जा रहा है, वहां दर्जनों लोगों का घर है. सभी घर रैयती जमीन में बना हुआ है. जिसमें कई पीढ़ियों से लोग सपरिवार रह रहे हैं. हाई वोल्ट का तार पार होने से जानमाल का खतरा उत्पन्न हो जायेगा. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल कार्य बंद करवाने का आग्रह किया है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले ऊर्जा संचरण के प्रमंडलीय प्रबंधक व अधीक्षण अभियंता को भी आवेदन दिया गया था. लेकिन उनके स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपायुक को दिये आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में अर्जुन महतो, मोती महतो, सुनील महतो, उपेन्द्र मेहता, श्रवण मेहता, ओमप्रकाश मेहता, प्रवीण कुमार, आशुतोष मेहता, संजय महतो, कृष्णा मेहता, दिलीप मेहता, प्रदीप महतो, रेखा देवी, राहुल कुमार, मनोज मेहता सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel