नीलांबर पीतांबरपुर. प्रखंड मुख्यालय में पलामू जिला आयुष समिति द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सह उपचार शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के विशेषताओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें सहज उपचार की दिशा में मार्गदर्शन देना है. कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार और होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. आशिक आलम ने होमियोपैथी की उपयोगिता, प्रभाव और इसके दीर्घकालिक लाभों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होमियोपैथी न केवल सुरक्षित है बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रणाली को मजबूत बनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है. शिविर में योग प्रशिक्षिका पूर्णिमा कुमारी ने योग और प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली के समन्वय पर जोर दिया. वहीं लैब टेक्नीशियन अभय कुमार ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी. शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को नि:शुल्क होमियोपैथिक परामर्श व औषधियां दी गयी. मौके पर सहिया अंजू देवी, सरिता देवी, नीलम कुमारी और नूरजहां बीवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है