24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल जंगल जमीन से जुड़ा है मानव का अस्तित्व : मुख्य अभियंता

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

मेदिनीनगर. झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ 27 मई से शुरू किया गया है, जो पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संपन्न होगा. संघ के सदस्यों के द्वारा जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए स्वस्थ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य थीम पर काम किया जा रहा है. लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से संघ पूरे राज्य में पौधारोपन व कपड़ा का थैला वितरण किया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को जल संसाधन विभाग परिसर में पौधारोपण व थैला वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तीन दिवसीय चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरेश कुमार ने जल, जंगल, जमीन बचाने के दिशा में काम करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज की एक बड़ी समस्या बन कर हमारे सामने आया है. वर्षा के समय में बदलाव, गर्मी में बढ़ोतरी, फसलों की अनिश्चितता आदि आज वैश्विक समस्या बन गयी है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है. इसलिए इसका गंभीर परिणाम देखने को मिलने लगा है. यदि समय रहते इस पर रोकथाम नहीं किया गया तो आने वाले समय में मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. जल, जंगल, जमीन जीवन के मूल तत्व हैं. इसलिए इनके संरक्षण की दिशा में सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है. यदि इनका अस्तित्व मिटता है, तो मानव जीवन का अस्तित्व मिट जायेगा. उन्होंने कहा कि आज हमें प्रकृति के साथ संतुलन बना कर जीवन जीने की जरूरत है. उन्होंने पौधारोपण पर बल देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का एकमात्र निदान पौधारोपण है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण करना चाहिए और जल जंगल जमीन को बचाने की दिशा में सभी लोगों को मिल कर काम करने की जरूरत है. झारखंड की मूल पहचान जल जंगल जमीन संकट में है. जिसके लिए संघ द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सभी लोगों को शामिल होकर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को अवश्य निभाना चाहिए. बताया गया कि झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ का गठन सभी विभागों के अभियंताओं का एक संगठन है, जिसमें पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विकास विभाग के जल एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं. संघ के द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु काम किया जा रहा है. मौके पर अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता संजीत होरो, प्रेम सोरेन, संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार बिरुवा, सचिव अमित कुमार, जनेश कुमार पटेल, अमरेश कुमार सिंह, बबलू उरांव, सुबोध कुमार पन्ना, मिथिलेश सिंह, गुलशन कुमार, रोहित कुमार व अन्य सहकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel