25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार की तलाश में हर साल बिहार पलायन कर रहे सैकड़ों मजदूर

छतरपुर प्रखंड के चराई, खजूरी, कवल, पिंडराही, कंचनपुर समेत कई पंचायतों से सैकड़ों मजदूर हर वर्ष धान रोपाई और कटाई के मौसम में बिहार के विभिन्न जिलों में पलायन कर रहे हैं

निखिल सिन्हा, छतरपुर

छतरपुर प्रखंड के चराई, खजूरी, कवल, पिंडराही, कंचनपुर समेत कई पंचायतों से सैकड़ों मजदूर हर वर्ष धान रोपाई और कटाई के मौसम में बिहार के विभिन्न जिलों में पलायन कर रहे हैं. इन मजदूरों का न कोई पंजीकरण होता है, न ही प्रशासन के पास उनकी कोई जानकारी होती है. धान की खेती के लिए बिहार के लोग यहां पहुंचते हैं और मजदूरों को गाड़ियों में जानवरों की तरह भरकर ले जाया जाता है. खजूरी पंचायत के कैलाश भुइयां ने बताया कि बाहर ले जाये गये मजदूरों के साथ शोषण और दुर्व्यवहार आम बात है. फुसलाकर ले जाने के बाद उन्हें तय मजदूरी से कम भुगतान किया जाता है और वे अपने पूरे परिवार के साथ खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर होते हैं.

स्थानीय रोजगार की कमी बनी पलायन की वजह

ग्रामीणों का कहना है कि यदि क्षेत्र में स्थायी और पर्याप्त रोजगार होता, तो मजदूरों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन सरकारी योजनाओं की सीमित पहुंच और मॉनसून की मार ने स्थानीय रोजगार को बुरी तरह प्रभावित किया है. मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 16,098 मजदूर निबंधित हैं, जिन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार साल में 100 दिन रोजगार दिया जाना है.प्रत्येक दिन की दिहाड़ी 282 रुपये है, जो सीधे मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। हालांकि, तकनीकी खामियों की वजह से भुगतान में देरी होती है. वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में 19,622 योजनाएं संचालित हैं, लेकिन मॉनसून के कारण मिट्टी संबंधित कार्य रुक जाने से मजदूरी में गिरावट आयी है.

मजदूरों के साथ गुलामों जैसा होता है व्यवहार

फोटो 21 डालपीएच- 12 प्रखंड क्षेत्र के शिवदयालडीह गांव के सुलेमान अंसारी ने बताया कि धान के खेती के समय बिहार जाकर खेती कार्य करना अत्यंत कष्टकारी होता है, लेकिन रोजगार की कमी और परिवार के भरण पोषण की चिंता में पलायन करना पड़ता है. जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बाहर में मजदूरों के साथ गुलाम जैसा व्यवहार किया जाता है.

दलालों के कारण होती है परेशानी

फोटो 21 डालपीएच-13 खजूरी पंचायत के मुखिया हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में रोजगार की कमी के कारण सैकड़ों मजदूर परिवार के साथ बाहर पलायन करते हैं. जहां उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. अक्सर लोग बाहर से आने वाले दलालों की बातों में फंसकर अपना समय और मेहनत गंवा देते हैं. प्रखंड क्षेत्र में रोजगार मिलता तो मजदूरों का पलायन पर रोक लगता. कई बार हादसों में कई मजदूरों की जान चली गयी. वहीं मजदूरी के दौरान खाने-पीने की भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel