26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री राम जय हनुमान के उद्घोष से गूंजा हुसैनाबाद

श्रीराम के जयघोष के साथ हुसैनाबाद के जुलूस में शहरी वा ग्रामीण क्षेत्र के 37 अखाड़ा मंडल समिति के लोग शामिल हुए.

हुसैनाबाद. श्रीराम के जयघोष के साथ हुसैनाबाद के जुलूस में शहरी वा ग्रामीण क्षेत्र के 37 अखाड़ा मंडल समिति के लोग शामिल हुए. सोमवार की सुबह जुलूस के पूर्व रामभक्तों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़ा समिति के लोगों को जुलूस में आने का निमंत्रण दिया. दोपहर 12 बजे से लोगों की हुजूम शहर के महावीर जी मंदिर परिसर के बीच जमा होने लगा. वहां से महावीर मंडल समिति के तत्वाधान में शंखनाद से जुलूस की शुरुआत की गयी. जुलूस के स्वागत में शहर के कई घरों की छत से लोगों ने पुष्पवर्षा की गयी. जुलूस के दौरान जय श्री राम जय हनुमान के जोशीले नारों के साथ पूरा माहौल राममय बना रहा. गांधी चौक के समीप कई आंकड़ों का मिलान हुआ. जिसमें पुरानी बाजार, मोकबरा रोड, कुर्मी टोला, रविदास नगर, जपला चौबे, मोहम्दाबाद, दीवान बीघा,पचंबा, बैरवा, महूअरी, कनुआ बिगहा, जपला धरहरा,देवरी, मेंहदीनगर, बसारी, लोचन सावपुरानी ठाकुर बाड़ी, समेत कई अखाड़ा समिति के लोग जुलूस में शामिल हुए. इसके बाद जुलूस अपने निर्धारित रूट, मोकबरा रोड, रविदास नगर, लंबी गली, राज टोली चौक, इस्लामगंज चौक, मुख्य बाजार होते हुए जेपी चौक स्थित भगवान भास्कर छठ के पास पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व रामनवमी पूजा समिति के संयोजक लोकनाथ केशरी, जिला संघचालक दिनेश कश्यप, संतोष कश्यप, गौतम पटेल, श्रवण अग्रवाल, शिवपूजन चौधरी, राकेश तिवारी, सचिन आनंद, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र पाल, संतोष कश्यप, बिक्कु कश्यप, पंकज गुप्ता, उदय विश्वकर्मा ने किया. इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, विनोद कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, युवा राजद नेता रवि यादव, विनय सिंह यादव, सूर्या सोनल सिंह, अजित सिंह, चंदन सिंह, रणविजय सिंह , विनय पासवान, पूर्व डीएसपी राम किंकर सिन्हा, डॉक्टर शिव प्रसाद मेहता, अजय प्रसाद गुप्ता, सतेंद्र चंदेल, रामेश्वर राम, उषा देवी सहित कई लोग शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, के रूप को धारण किया था. कई स्थानों पर लोगों ने स्टॉल लगा कर पेयजल, शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन महकमा पूरी तरह अलर्ट रहा. एसडीओ गौरांग महतो, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के साथ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel