नौडीहा बाजार. प्रखंड के सरइडीह शाहपुर गांव में रमजान माह के अवसर पर शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के अलावा काफी संख्या में हिंदू, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना कई मायने में महत्वपूर्ण है. शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के अलावा धार्मिक दृष्टिकोण से यह महीना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग उपवास रह कर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस दौरान वे लोग संसार की वास्तविकता से अवगत होते हैं. रमजान माह का जो संदेश है. उसे जीवन आत्मसात करना चाहिए. रमजान माह में इफ्तार का विशेष महत्व है. इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. साथ ही सामाजिक समरसता कायम होती है. इफ्तार पार्टी का आयाेजन सनाउल्लाह अंसारी ने किया. मौके पर जिप सदस्य सुदामा प्रसाद, दीपक पासवान, अरुण सिंह, विजय प्रसाद, रफीक अंसारी, माेहन जायसवाल, राजेश कुमार, फारुख अंसारी, मुमजात अंसारी, मनउवर अंसारी, इमामुदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है