23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन दहाड़े अवैध बालू का चल रहा कारोबार

जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है.

पड़वा. जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. बावजूद बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध कारोबार जारी है. दिन दहाड़े बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जा रहा है. पाटन-पड़वा थाना क्षेत्र के मेराल झरी निमिया स्थित जिंजोई नदी से बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जा रहा है. रात के 12 बजे से दिन के नौ बजे तक बालू का बेधड़क उठाव कर इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.

प्रतिबंधित क्षेत्र से हो रहा उठाव

राज्य सरकार पुल से 500 मीटर हट कर बालू घाट का नीलामी करती है. ताकि पुल को कोई नुकसान न हो. लेकिन मेराल स्थित जिंजोई नदी में बने पुल के सटे बालू उठाव किया जा रहा है. बालू की चोरी नहीं, बल्कि दिन दहाड़े उठाव किया जा रहा है. बालू माफिया स्थल पर खड़े होकर उठाव कराते हैं. प्रशासन और बालू माफियाओं का ऐसा गंठजोड़ है कि इनके अलावा गांव का कोई व्यक्ति बालू नहीं उठा सकता. ग्रामीण इन बालू कारोबारियों से ही तीन से चार हजार रुपये ट्रैक्टर में बालू खरीदते हैं. गलती से अगर नये ट्रैक्टर वाले नदी में घुस जाये, तो तुरंत पुलिस पहुंच जाती है. लेकिन ये माफिया दिन रात बालू का कारोबार करे तो कोई रोकने वाला नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel