22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त ने जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया

गरमी में जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है.

मेदिनीनगर. गरमी में जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बुधवार को चैनपुर जलापूर्ति केंद्र के शाहपुर इंटकवेल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की तकनीकी व्यवस्था की जानकारी ली. पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष किसी तरह काम चलाने के लिए कामचलाउ स्टेनर गैलरी लगायी गयी थी. फिलहाल यह जलापूर्ति केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है. फिर भी इसे व्यवस्थित करने के लिए नये सिरे से स्टेनर गैलरी लगाने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने निगम के सहायक अभियंता सुदीप कुमार को इस दिशा में प्रमुखता से काम करने का निर्देश दिया. बारालोटा जलापूर्ति योजना के भूसही प्लांट में भी स्टेनर गैलरी लगायी जायेगी. नगर आयुक्त ने बताया कि इन दो जगहों पर स्टेनर गैलरी लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. संवेदक का चयन कर लिया गया. सहायक अभियंता को बरसात से पहले इन दोनों जलापूर्ति केंद्र के इंटकवेल व कुआं में स्टेनर गैलरी लगाने का निर्देश दिया गया. बरसात से पहले जलापूर्ति केंद्र के कुआं की सफाई भी कराने को कहा गया. नगर आयुक्त ने बताया कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने एवं जल संकट से राहत दिलाने के लिए निगम प्रशासन गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel