24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान जिला जज व डीसी ने किया अधिवक्ता संघ भवन का निरीक्षण

मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव व पलामू डीसी शशिरंजन ने अधिवक्ता संघ भवन का निरीक्षण किया.

मेदिनीनगर. मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव व पलामू डीसी शशिरंजन ने अधिवक्ता संघ भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संघ के पुराने भवन का अवलोकन करते हुये नये भवन का निर्माण कराने की जरूरत बतायी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संघ का यह भवन काफी पुराना है. जर्जर स्थिति में हो गया है. अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए नये भवन की जरूरत है. पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि पुराने भवन को ध्वस्त कर संघ का मॉडल भवन बनेगा. अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ रही है. संघ का ऐसा भवन होना चाहिए, जहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्घ हो. डीसी श्री रंजन ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को अविलंब नक्शा व प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संघ का मॉडल भवन का निर्माण होने के बाद अधिवक्ताओं के साथ मुवक्किलों को भी सुविधा होगी. संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव अजय कुमार पांडेय ने प्रधान जिला जज, डीसी व सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार कमल प्रकाश को बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधान जिला जज व डीसी का यह पहल सराहनीय है. संघ परिवार उसे कभी नहीं भूल सकती है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष विनोद तवारी, जयकिशोर पाठक, बलराम तिवारी, अखिलेश चंद्र सिंह, उमेश्वर प्रसाद सिन्हा, बैकुंठ दूबे, केदारनाथ तिवारी, राजेश दूबे, एसएसपी देव, धीरेंद्र सिंह, अजय वर्मा, शलभ कुमार, ललित शुक्ला, देव कुमार शुक्ला, चंद्रभूषण मिश्रा, संतोष तिवारी, नरेंद्र पांडेय, उपेंद्र सिंह, सुप्रिया रंजन, कामिनी कुमारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel