24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का निर्देश

सोमवार को समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

मेदिनीनगर. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के उप विकास आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. डीडीसी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक व पाठ्य- पुस्तक वितरण के अलावा विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. डीडीसी ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित नहीं होना चाहिए. बैठक में डीडीसी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की. इस दौरान ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर बच्चों के कम उपस्थिति बनाये जाने पर चिंता जाहिर किया. डीडीसी ने कहा कि जिस प्रखंड के विद्यालयों में ई विद्यावाहिनी के पोर्टल पर बच्चों के कम अटेंडेंस हैं, वहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक सुझाव दिया गया. कहा गया कि ई विद्यावाहिनी के पोर्टल पर विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें. बैठक में डीडीसी ने ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक ड्रॉप आउट बच्चों की सूची तैयार कर व्यक्तिगत रूप से उनके अभिभावकों से संपर्क करें और विद्यालय में पुनः नामांकन के लिए उन्हें प्रेरित करें. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शिक्षा के अधिकार को हर बच्चे तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इस कार्य में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व विद्यालय के शिक्षकों को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना के निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने डीइओ व डीएसइ को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत जिले के विद्यालयों को अच्छी रैंकिंग मिल सके. इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधि,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की अद्यतन स्थिति,विद्यालय में बच्चों के इनरोलमेंट,डिजिटल शिक्षा,साइकिल वितरण,स्कूल किट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आइसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास,किचन गार्डन,विद्यालयों में लाइब्रेरी की उपलब्धता व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel