26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों को मिले टास्क पूरा करने का निर्देश

सोमवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की

मेदिनीनगर. सोमवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवनियुक्त अध्यक्षों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान चैनपुर में अखिलेश चौधरी, सदर मेदिनीनगर में ललित सिंह, नगर निगम क्षेत्र में हैदर खान, रामगढ़ पंकज सिंह, पांकी प्रखंड अमिताभ शर्मा, तरहसी प्रखंड रविंद्र पासवान, लेस्लीगंज प्रखंड सुधीर सिंह को नियुक्ति पत्र दिया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंड कमेटी, मंडल कमेटी व पंचायत कमेटी के कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि जिन्हें जो जवाबदेही मिली है, उसका निर्वहन सभी पूरी सक्रियता के साथ करेंगे. चार अप्रैल को दिल्ली में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्षों को मिले टास्क के बारे में सभी प्रखंड अध्यक्षों को बताया गया. बताया गया कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना कांग्रेस की प्राथमिकता है. जनता ने महागठबंधन पर विश्वास जताया और झारखंड में सरकार बनी. सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समीप शिविर लगा कर जनता की समस्याओं का समाधान करायें. ऐसा करने से जनता को अपने कार्य के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिलवाने की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभायें. मौके पर शमीम अहमद राईन, ईश्वरी सिंह, तारकेश्वर पासवान, सत्येंद्र सिंह, शैलेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel