23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिया गया निर्देश

रविवार को जिला प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम पाटन प्रखंड पहुंची.

पाटन. रविवार को जिला प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम पाटन प्रखंड पहुंची. छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न गांवों में बैठक की गयी. टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री गंगवार के अलावा मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा, पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू मौजूद थे. छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार ने पाल्हेकला मध्य विद्यालय, गम्हेथा मध्य विद्यालय व सधपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों, स्कूली छात्र -छात्राओं व अभिभावकों के साथ बैठक की. इसके बाद गांवों का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों की स्थिति से अवगत हुए. बारिश के कारण हो गयी सड़क खराब शबंगला पर के ग्रामीणों ने बताया उन लोगों को कोई भय नहीं है. रहमत नगर के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश हो रही थी. जिससे गांव की सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. जिससे बच्चों ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से इसे गंभीरता से लिया गया. मनरेगा से उसे अविलंब ठीक कराने का भरोसा दिलाया गया. विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने पर दिया गया बल गम्हेथा मध्य विद्यालय में बैठक में बाद गांव में भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुष व छात्र छात्राओं से भी मुलाकात किया. इस क्रम में मुश्ताक अहमद, अलताब आलम, पूर्व मुखिया शबिहा नाज ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. सधपुर उमवि में बैठक हुई. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण भाग लिया. उन लोगों ने कहा किसी प्रकार की उन लोगों को कोई परेशानी नहीं है. वे सभी लोग ठीक हैं. सभी लोग अपने अपने कार्यों लगे हुए हैं. गुजरा हुआ पल को याद नहीं करना है. बैठक में विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनका विद्यालय में सात जुलाई से छह दिन बच्चों की उपस्थिति शून्य रही थी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 345 है. जिसमें 14 जुलाई को 144 बच्चे उपस्थित थे. इसी प्रकार 15 जुलाई को 157, 16 जुलाई को 168 व 18 जुलाई को 166 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे. अत्यधिक बारिश होने के कारण 16 व 17 जुलाई को स्कूल की छुट्टी थी. हालांकि 16 जुलाई को स्कूल खुलने के बाद छुट्टी की सूचना मिली थी. जिसके कारण उनके विद्यालय में 144 बच्चे उपस्थित थे. बैठक में जो लोग रहे मौजूद बैठक में बीपीआरओ गिरिवर उरांव, बीपीएम जरीना परवीन, ब्रजकिशोर तिवारी, जावेद अख्तर, प्रवेश कुमार, सोनू कुमार तिवारी, संतोष कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पीएलवी रविन्द्र कुमार सिंह, सअनि धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रभात किरण, रहमतुल्लाह अंसारी, इस्तेखार अंसारी, मुमताज अंसारी,असलम अली, समसु खां, सूचित मेहता समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel