मेदिनीनगर. शनिवार पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में संचालित सभी तरह के आवास व मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सभी बीडीओ से प्रखंडवार प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास एवं मनरेगा तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के कार्य का विस्तृत रिपोर्ट लिया. इसके बाद शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास के लक्ष्य के विरुद्ध 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस योजना के लाभ से वंचित योग्य लाभुकों को आवास स्वीकृत कराने की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया गया. डीडीसी ने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें, इसका पूरा ख्याल रखने की जरूरत है. प्रधानमंत्री आवास योजना (2.0) के तहत सर्वे का कार्य चल रहा है. कोई भी योग्य लाभुक सर्वे में नहीं छूटे. इसके लिए जेएसएलपीएस टीम से सत्यापन कराते हुए निर्धारित समय-सीमा में शत प्रतिशत सर्वे करा कर आच्छादन संबंधि प्रमाण पत्र जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आवास तथा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान हो गया है. वैसे लाभुकों का आवास 15 दिनों के अंदर अवश्य पूर्ण करायें. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना 2016 से 2022 एवं बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना में लंबित आवास का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक माह अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसी तरह अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा मजदूरी भुगतान करने के एक सप्ताह के अंदर मास्टर रॉल निर्गत करने का सख्त निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक, परियोजना पदाधिकारी, जिले के सभी बीडीओ, मनरेगा के जिला समन्वयक एवं आवास योजना के जिला प्रशिक्षण समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है