23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इप्टा का स्थापना दिवस 25 को, होंगे कई कार्यक्रम

25 मई को इप्टा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.

मेदिनीनगर. 25 मई को इप्टा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर रविवार को इप्टा कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रेम भसीन ने की. बैठक में बताया गया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. संस्था के लोगों ने कहा कि भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही है. आम नागरिकों से अपील की कि किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें, देश की एकता व सुरक्षा को ध्यान में रख कर आम नागरिकों को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए. बैठक में स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि स्थापना दिवस पर नाटक, गीत के आयोजन के साथ पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. 12 मई से 24 मई तक प्रतिदिन नाट्य कार्यशाला का आयोजन होगा. इसमें बच्चे भाग लेंगे. स्थापना दिवस का सारा कार्यक्रम भारतीय सेना को समर्पित रहेगा. इप्टा के रंगकर्मी रंजीत पाठक की भतीजी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मौके पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव रविशंकर, शीला श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, समरेश सिंह, गोविंद प्रसाद, विकस कुमार पप्पू, राजीव रंजन, शशि पांडेय, संजीत दुबे, भोला, अजीत, संजीव कुमार संजू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel