24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेक डैम निर्माण कार्य में घोर अनियमितता : प्रखंड प्रमुख

विभाग और संवेदक की मिलीभगत से ही चेकडैम का घटिया निर्माण कराया जा रहा हैं .

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र की अवसाने पंचायत में लघु सिंचाई विभाग से छीनरी नाला पर लगभग 52 लाख की लागत से बन रहे चेकडैम का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग और संवेदक की मिलीभगत से ही चेकडैम का घटिया निर्माण कराया जा रहा हैं .जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा भी कम है, जिससे निर्माण कार्य में मजबूती नहीं है. जिस तरह का निर्माण कराया जा रहा है, इससे लगता है कि पहली बारिश में चेकडैम बह जायेगा. प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि लाखों की लागत से सभी क्षेत्र के नाला व नदी पर चेकडैम बनाया जा रहा है. ताकि जलस्तर बना रहे, लेकिन संवेदक व विभाग की मिलीभगत से चेकडैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. वहीं कार्य करा रहे मुंशी शिव शंकर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य बेहतर तरीके से कराया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत पलामू डीसी व सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से किया जायेगा. जिला की बैठक में इस मामले को उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel