22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुदूर इलाके में शिक्षा का अलख जगाना बेहतर कार्य : डॉ ईश्वर

प्रखंड के कादल कुर्मी गांव में शनिवार को एसआर स्कूल ऑफ एक्सलेंस का उदघाटन हुआ.

मोहम्मदगंज. प्रखंड के कादल कुर्मी गांव में शनिवार को एसआर स्कूल ऑफ एक्सलेंस का उदघाटन रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व संस्था के निदेशक इंजीनियर सुरेश राम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन विजय राम ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ ईश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि सुदूर इलाकों में स्कूल खोल कर बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. स्कूल के निदेशक सेवानिवृत्त इंजीनियर सुरेश राम ने नेक काम किया है, जो सराहनीय है. स्कूल का भविष्य संवारने में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे हरसंभव पूरा किया जायेगा. डॉ ईश्वर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जाता है. बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भरने का काम किया जाता है ताकि देश का बेहतर नागरिक बन सके. स्कूल के संस्थापक व निदेशक सुरेश राम के प्रयास से प्रखंड के अति पिछड़ा गांव में सीबीएसई पैटर्न पर नर्सरी से वर्ग आठ तक शुरुआती दौर में पठन- पाठन संचालित होगा. निदेशक ने कहा की वे राज्य सरकार के कई विभागों में सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके बाद जीवन का बाकी समय गांव में बेहतर शिक्षा का अलख जगाने के लिए अपना समय देने का निश्चय किया है. ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाली पीढ़ी देश का अच्छा नागरिक पढ़ लिख कर बने, उनका यही मकसद है. रांची के संत जेवियर्स कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद आइआइटी खड़गपुर से बी टेक किया. इसके बाद राज्य सरकार में अपनी सेवा दी. कार्यकाल बेदाग रहा. उनके स्कूल में बच्चों को अपने जीवन काल की शिक्षा व कर्तव्य की भावना शिक्षा से मिले, मेरा पूरा प्रयास होगा. मेरा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को तराश कर इंजीनियर व डॉक्टर समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना है. जिससे इस इलाके का नाम रोशन हो. मौके पर इदरीश हवारी, सुशील ठाकुर, दीपक कुमार, अवकाश कुमार, परशुराम सिंह, अशोक राम, लक्ष्मण राम, शिवपूजन, संचित राम, अंजली कुमारी, संतोष पांडेय, डॉ रमेश, जगरनाथ ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, शंभु पांडेय, राम प्यारे, असर्फी यादव समेत कई अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel