सतबरवा. राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ की सतबरवा प्रखंड इकाई के द्वारा बोहिता गांव में सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम सिंह चेरो, राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो, जिप सदस्य बासो देवी, मुखिया गुड्डी देवी मौजूद थे. अतिथियों ने राजा मेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता जपन सिंह ने की. मौके पर हरिराम सिंह चेरो ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां को दूर करने के लिए सबों की सहभागिता जरूरी है. किसी भी व्यक्ति या समाज का विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने कहा राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ गठन का उद्देश्य समाज में फैले अंधविश्वास तथा बुराइयों को दूर करना है. गांव-गांव में बैठक के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारे समाज में अशिक्षा, नशाखोरी, अंधविश्वास, दहेज प्रथा जैसे बुराइयां चरम पर है. जिसे दूर करना हम सब का दायित्व बनता है. इसके अलावा मुखिया गुड्डी देवी, जिला परिषद सदस्य बासो देवी, कमेश सिंह चेरो, हृदय सिंह समेत कई लोगों ने विचार रखे. कार्यक्रम में पूर्व चिंता देवी, भरदुल सिंह, सत्येंद्र सिंह, जमुना सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव प्रसाद सिंह, उलास सिंह, राजदेव सिंह, संजय सिंह, गुड्डू सिंह, कमलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है