27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना के सम्मान में 30 को होगी जय हिंद सभा : त्रिपाठी

भारतीय सेना के सम्मान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे देश में जय हिंद सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

मेदिनीनगर. भारतीय सेना के सम्मान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे देश में जय हिंद सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में 30 मई को पलामू में यह कार्यक्रम होगा. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित कचहरी परिसर में जय हिंद सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात भारतीय सेना की कांग्रेस हमेशा सम्मान करती है. जब भी युद्ध की स्थिति बनी है, कांग्रेस पार्टी ने सरकार को समर्थन दिया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी. ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ने खुल कर केंद्र की भाजपा सरकार का समर्थन किया और आतंकवाद का सफाया करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी. दूसरी तरफ जब भारतीय सेना निर्णायक स्थिति में पहुंचने लगी, तो केंद्र सरकार ने कार्रवाई रोक दी. पहलगाम आतंकी घटना के गुनहगारों को सजा मिलने तक केंद्र सरकार को भारतीय सेना की कार्रवाई को नहीं रोकना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम के बल पर पूरे विश्व में भारत का डंका बजा दिया. उन्होंने कहा कि जय हिंद सभा के माध्यम से लोगों को भारतीय सेना के पराक्रम से अवगत कराया जायेगा. मौके पर भोला पांडेय, विवेकानंद त्रिपाठी, रंजन दुबे, अरविंद राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel