24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल सहिया ने बकाया मानदेय भुगतान का मुद्दा उठाया

प्रखंड सभागार में बुधवार को स्वच्छता टीम की विशेष बैठक हुई. इसमें कई माह में लंबित मानदेय बकाया के भुगतान का मुद्दा उठाया है.

हैदरनगर. प्रखंड सभागार में बुधवार को स्वच्छता टीम की विशेष बैठक हुई. इसमें कई माह में लंबित मानदेय बकाया के भुगतान का मुद्दा उठाया है. इसमें शामिल आरती देवी, गीता देवी, रिंकी देवी, निर्मला देवी, गीता विश्वकर्मा, रीता देवी, रुपा देवी, सरिता, संजू, सबीना खातून, शगुफ्ता सुल्ताना, मंजू देवी, सुनैना, सलिला, नीलम देवी, विभा सहित अन्य सभी जलसहियाओं ने कहा कि मानदेय नही मिलने से जीविकापार्जन करने में काफी परेशानी हो रही है. जल संकट की समस्या के निदान कराने को लेकर उनकी रिपोर्ट पर हरसंभव समाधान कराने में सक्रिय भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि जल सहिया स्वच्छता सहित कई जनहित कार्यों के प्रति कई जागरूकता अभियान को गति देने में महत्ती भूमिका निभाती है. फिर भी मानदेय का भुगतान लंबित रखना कहीं से भी उचित नहीं है. मौके पर प्रखंड समन्वयक हरसू कुमार दयानिधि ने कहा कि मानदेय भुगतान नही होने का मामले को विभागीय उच्चाधिकारियों को संज्ञान में दिया गया है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य शैलू जयसवाल, गुलशन आरा,फरहाना खातून, राजीव शर्मा, गुप्तेश्वर पांडेय, मुखिया नाजमा खातून, शहनाज परवीन, सुदर्शन राम, कमल कुमार पासवान,नावाजिश खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel