28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: पलामू में 62.62 फीसदी मतदान, अपनी तीन पीढ़ियों के साथ इन्होंने की वोटिंग

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का मतदान पलामू जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 62.62 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा में लोगों ने वोटिंग की.

Jharkhand Election 2024: पलामू, सैकत चटर्जी-पलामू जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार की शाम पांच बजे तक 62.62 फीसदी वोटिंग हुई. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग का उत्साह देखा जा रहा था. कुछ जगहों पर महिला वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. डाल्टनगंज में अपनी तीन पीढ़ियों के साथ लोगों ने मतदान किया. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर शामिल हैं.

इन प्रत्याशियों ने सपरिवार किया मतदान


पलामू के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग की. डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया और पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने सपरिवार मतदान किया.

Alok Chaurasia With Family Voting
वोट करने के बाद अपने परिवार के साथ डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया

इन्हें रखा गया वीडियो सर्विलांस पर


पांकी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को एफएसटी ने बुधवार शाम छह बजे तक वीडियो सर्विलांस पर रखा. 12 नवंबर को इनके समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी.

अपनी तीन पीढ़ियों के साथ इन्होंने किया मतदान


डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के जेलहाता निवासी स्वतंत्रता सेनानी यदुवंश सहाय के पुत्र वृजनंदन सहाय ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया. वृजनंदन सहाय के साथ उनके पुत्र संजय सहाय, पुत्रवधू वरिंदर कौर, पुत्र सुधीर सहाय, पुत्रवधू अनुजा सहाय, नाती, नातिन और पौत्रवधू डॉक्टर आकृति, डॉक्टर सौरभ सहाय, डॉक्टर विदुषी शर्मा और तनिष्क सहाय ने वोटिंग की. इसी तरह जीएलए कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक और साहित्यकार प्रो सुभाष चंद्र मिश्रा ने भी अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया. उनके साथ पत्नी बासंती मिश्रा, पुत्र हेमंत मिश्रा, पुत्रवधू जया मिश्रा और पौत्र मानस मिश्रा ने रेड़मा बूथ पर मतदान किया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कतार में खड़े होकर किया मतदान

पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू क्लब स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आदर्श मतदान केंद्र बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया. ईवीएम को लेकर कहीं-कहीं से शिकायत मिली थी. वहां समस्या का समाधान कराकर मतदान तत्काल शुरू कराया गया.

Palamu Dc Voting
मतदान के बाद पलामू के उपायुक्त शशि रंजन

जमुने बूथ पर सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगे थे मतदाता


डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुने बूथ पर सुबह छह बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. साढ़े छह बजते-बजते यहां महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. सुबह ठीक सात बजे से मतदान शुरू हुआ. प्रभात खबर से बातचीत में मतदाताओं ने कहा कि पहले मतदान, फिर करेंगे जलपान.

कोई बूथ महिला लाठी पार्टी के भरोसे तो कहीं भारी पुलिस बल


मतदान के दौरान देखा गया कि किसी-किसी बूथ पर महिला लाठी पार्टी तैनात थी तो कहीं-कहीं भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए. कहीं-कहीं वोटिंग एजेंट के बीच कहासुनी हुई है. उसे तत्काल स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया.

सलतुआ में दिखा महिला मतदाताओं का हुजूम


डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर के सलतुआ मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. वोटिंग के लिए यहां महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदान की गति यहां धीमी थी. इस कारण शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं ने मतदान किया.

Salatua Women Queu For Voting
सलतुआ बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, सरकार बनी तो हर गरीब को देंगे सालाना एक-एक लाख रुपए

Also Read: Jharkhand Election 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने जेवीएम श्यामली में किया मतदान, साथ में थीं पत्नी साक्षी धोनी

Also Read: सारठ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, झामुमो और कांग्रेस पर हुए आग बबूला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel