26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार को सिंडिकेट चला रही है : रघुवर

सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार है. सरकार को सिंडिकेट चला रही है.

मेदिनीनगर. सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार है. सरकार को सिंडिकेट चला रही है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा की सरकार रिवर्स गियर में चल रही है. राज्य में ट्रांसफर- पोस्टिंग का उद्योग रही चला रही है. एक से डेढ़ साल में डीसी का ट्रांसफर कर दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रतिदिन हत्या हो रही है. राजधानी तक सुरक्षित नहीं है. सरकार झूठ के बुनियाद पर चल रही है. जनता सवा पांच साल के शासन से त्रस्त है. कहा की यह विडंबना कि है कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी आदिवासी बेटी-महिला पर गैंगरेप और अत्याचार हो रहा है. मंईयां सम्मान योजना के बारे में कहा कि झारखंड में 18 से 50 साल की 70 लाख महिलाएं हैं. लेकिन मात्र 25 से 30 लाख महिलाओं को ही मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. कहा कि सरकार चुनाव के पहले बिना किसी शर्त के मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसमें शर्त लगा दी गयी है. महिलाओं को ठगा जा रहा है. दिव्यांग व विधवा महिला को पांच-पांच महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बीजेपी के शासनकाल में उग्रवाद अंतिम चरण में था. अभी आये दिन कई जिलों में उग्रवाद देखने को मिल रहा है. लेकिन केंद्र सरकार ने तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से उग्रवाद को खत्म कर दिया जायेगा. कहा कि पलामू की जनता सवाल पूछा रही है कि पलामू मेडिकल कॉलेज में अभी तक प्रोफेसर व डॉक्टर पूरी तरह से नहीं हैं. जबकि बीजेपी की सरकार ने जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग व पलामू में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए जनता को जहां भी जरूरत पड़ेगी. हम वहां खड़े रहेंगे. पलामू, गढ़वा व लातेहार में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी. कहा की झामुमो अपने 30 विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ गया थी. जनता जानना चाहती हैं कि इसका पैसा किसने खर्च किया था. कहीं शराब सिंडिकेट ने तो यह सारा खर्च नहीं उठाया था. इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिये. मौके पर सांसद बीड़ी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel