मेदिनीनगर. गुरुवार को ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में स्वर्गीय ज्योति प्रकाश की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू सांसद वीडी राम, चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, ज्ञान शंकर, माता द्रौपदी देवी आदि ने स्वर्गीय ज्योति प्रकाश के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि स्वर्गीय ज्योति प्रकाश की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में योगदान देकर पलामू को एक अलग पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने जो सपना देखा था, उसे साकार करने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय ज्योति प्रकाश संगीत, साहित्य और शिक्षा के अद्भुत संगम थे. वह पलामू के उन दानवीरों में थे, जिन्होंने जनता शिवरात्रि कॉलेज की स्थापना की. वहीं अस्पताल में जिस वक्त टीवी छुआछूत की बीमारी समझी जाती थी, उस वक्त पूरा टीवी वार्ड बनवा कर अस्पताल को समर्पित किया. स्वर्गीय ज्योति प्रकाश ने जहां रोटरी स्कूल आनंद शंकर की नींव रखी, वही ज्ञान शंकर दुर्गा मंडप बनवा कर समाज को समर्पित किया. संगीत के क्षेत्र में उनकी बदौलत बिस्मिल्लाह खान की शहनाई सुनने को मिलती थी, वहीं किशोर महाराज गिरिजा देवी जैसी हस्तियां हर वर्ष हमारे शहर में आती थी. स्वर्गीय ज्योति प्रकाश की लिखित किताबें आज भी रवींद्रनाथ टैगोर की स्कूल शांति निकेतन में चलती है. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं के अलावा शहर के चर्चित भजन गायक राम और श्याम ने भजन प्रस्तुत किये. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने किया. कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट सरस जैन, जनता शिवरात्रि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राणा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार देवव्रत राम, एससी मिश्रा, एलिट कॉलेज के प्रिंसिपल जगदंबा प्रसाद, अविनाश वर्मा, डिंपल, पूर्व जीएम इलेक्ट्रिसिटी विभाग के आर प्रसाद, प्रोफेसर विजय प्रसाद, अजय तिवारी, विजय ओझा, अरविंद गुप्त, कृष्ण अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य अनुपम गुप्ता, अरुणा शंकर, संगीता शंकर, आकर्ष आनंद, शिवानी आनंद ने भी माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में शहर के कई व्यवसायी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है